विदिशा

बहन की शादी में डांस कर रही युवती की थमी सांसें, 1.30 मिनट का VIDEO कर देगा हैरान

MP NEWS: स्टेज पर डेढ़ मिनट डांस करने के बाद गिरी युवती तो फिर नहीं उठी, मातम में बदलीं शादी की खुशियां..।

2 min read
Feb 09, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक दिलदहला देने वाली खबर और वीडियो सामने आया है। यहां एक शादी के दौरान स्टेज पर डांस करते वक्त एक युवती की नाचते-नाचते मौत हो गई। युवती दुल्हन की कजिन सिस्टर थी जो स्टेज पर डांस कर रही थी और नाचते नाचते वो अचानक गिरी और फिर नहीं उठी। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवती की मौत से परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

देखें वीडियो-

डेढ़ मिनट तक डांस कर अचानक गिरी

घटना शहर के मगधम रिसॉर्ट की है जहां एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इंदौर की रहने वाली परिणीता जैन भी इस शादी में शामिल होने के लिए आई थी। शादी उसकी कजिन सिस्टर की थी जिसके लिए डांस तैयार किया था और फंक्शन के दौरान स्टेज पर डांस कर रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि परिणीता फिल्मी गानों पर डांस कर रही है और करीब डेढ़ मिनट तक डांस करने के बाद वो नाचते-नाचते अचानक स्टेज पर ही गिर जाती है।परिजन तुरंत उसे उठाकर पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचते हैं लेकिन तब तक देर हो चुकी रहती है और डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। परिणीता की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। आशंका जताई जा रही है कि साइलेंट अटैक से परिणीता की मौत हुई है।

जुड़वा भाई की भी अटैक से हुई थी मौत

रिश्तेदारो में बताया कि 24 वर्षीय परिणीता इंदौर की रहने वाली थी। पिता सुरेंद्र जैन व मां बिंदु जैन के साथ अपने मामा की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। परिणीता ने एमबीए किया था और वह प्राइवेट जॉब करती थी। परिणीता के एक जुड़वा भाई की मौत भी 12 साल पहले हार्ट अटैक से हुई थी। इस घटना को भी उसी से जोड़ा जा रहा है। परिणीता का अंतिम संस्कार विदिशा में रविवार दोपहर में किया गया।

Updated on:
09 Feb 2025 08:56 pm
Published on:
09 Feb 2025 06:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर