विदिशा

Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा का यू टर्न, एक घंटे में बदला अपना ही फैसला

Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में जारी 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा अब आगे भी जारी रहेगी। कथा कैंसिल करने की घोषणा के महज एक घंटे बाद पंडित मिश्रा ने यू-टर्न लिया है। जनता की राय लेने के बाद कहा- अब प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए आगामी दिनों में भी जारी रहेगी कथा।

2 min read

Pandit Pradeep Mishra : अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मध्य प्रदेश के विदिशा में सोमवार से चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा अब कैसिल नहीं होगी। इसकी घोषमा खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कर दी है। हाथरस घटना के मद्देनजर रखते हुए बुधवार सुबह से ही कथा कैंसिल करने की अटकलें तेज हो गईं थी। इसी के साथ एक घंटे पहले खुद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा निरस्त करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब इस मामले में उन्होंने यू-टर्न लेते हुए घोषमा निरस्त करने के फैसले को वापस लेते हुए पूरे सात दिन विदिशा में कथा जारी रखने की नई गोषणा कर दी है।

आपको बता दें कि, सुबह से चल रही कथा पर अटकलों पर विराम लगाते हुए दोपहर करीब 3 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा ने सात दिवसीय कथा का चौथे दिन ही समापन करने की घोषणा कर दी थी। बताया जा रहा है कि हाथरस में हुई घटना के बाद उनके कथा स्थल पर फैली अव्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने कथा के समापन की घोषणा की थी।

एक घंटे में पलटा फैसला

लेकिन, कथा के दौरान ही कुछ देर बाद उन्होंने कथा सुनने आई भीड़ से सवाल कर दिया कि 'क्या आप लोग कथा सुनने के दौरान परेशान हो रहे हैं ?' इसपर भीड़ से एक सुर में जवाब आया- 'नहीं'। उन्होंने अगला सवाल किया कि 'क्या कथा का समापन कर देना चाहिए।' इसपर भी भीड़ से जवाब आया- 'नहीं'। भीड़ की इस प्रतिक्रिया को सुनकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 'तो फिर फैसला हो गया, प्रसासनिक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अब ये कथा पूरे सात दिन यथावत जारी रहेगी।'

पहले की थी कथा समापन की घोषणा

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मध्य प्रदेश के विदिशा में सोमवार से चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की घोषमा की थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस की कथा के दौरान मची भगदड़ के बाद हुई मौतों के चलते चौखे दिन ही कथा के समापन की घोषणा कर दी थी। इसके पीछे आयोजकों द्वारा कारण बताया गया था कि कथा स्थल खेत पर बनाया गया है। ऐसे में क्षेत्र में जारी बारिश के चलते पंडाल के भीतर कीचड़ और गंदगी का अंबार लग गया है। ऐसे में किसी अप्रीय घटना को मद्देनजर रखते हुए पहले कथा कैंसिल करने का फैसला लिया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से कथा में आने को मना किया

इधर, हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कथा सुनने के लिए धाम आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि वो कुछ समय के लिए घरों पर रहकर ही बालाजी सरकार की आराधना करें। उन्हें धाम आने की आवश्यक्ता नहीं है। किसी तरीके की होनी अनहोनी ना हो, इसी लिए पूज्य सरकार ने सभी जनता को सचेत किया है। बता दें कि बुधवार को बागेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची थी।

Updated on:
03 Jul 2024 04:42 pm
Published on:
03 Jul 2024 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर