10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pandit Pradeep Misha : कल से नहीं होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, हाथरस घटना के बाद बड़ा फैसला

Pandit Pradeep Mishra katha : कल से नहीं होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा! हाथरस घटना के बाद प्रशासन ले सकता है फैसला। कथा स्थल पर फैली अव्यवस्थाओं पर सामाजिक संस्था ने प्रशासन को सौंपा था ज्ञापन।

2 min read
Google source verification
pandit pradeep mishra

Pandit Pradeep Misha : अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मध्य प्रदेश के विदिशा में सोमवार से चल रही शिव महापुराण कथा भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथा स्थल पर भगदड़ के बाद हुई मौतों के चलते पंडित मिश्रा ने चौखे दिन ही कथा के समापन की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कीचड़ और गंदगी भड़े पंडाल में चल रही थी।

बता दें कि, सोमवार से विदिशा बाईपास पर स्थित कॉलोनी में पंडित प्रदीप मिश्री की कथा चल रही थी, जिसे सुनने भारी बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। हालात ये रहे कि पंडाल में जगह ना होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग बारिश और कीचड़ में पंडाल के बाहर भीगते हुए कथा सुन रहे थे। इसे लेकर सामाजिक संस्थाओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापने के जरिये प्रशासन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अब हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद किसी अन्य बड़े हादसे से बचने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में शुक्रवार से होने वाली कथा को निरस्त करने का फैसला लिया है। इस संबंध में आज की कथा के दौरान खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने चौथे दिन ही कथा के समापन की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- MP Budget 2024 : मोहन सरकार ने युवाओं के लिए खोला पिटारा, इस विभाग में मिलेंगी बंपर नौकरियां

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से कथा में आने को मना किया

इधर, हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कथा सुनने के लिए धाम आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि वो कुछ समय के लिए घरों पर रहकर ही बालाजी सरकार की आराधना करें। उन्हें धाम आने की आवश्यक्ता नहीं है। किसी तरीके की होनी अनहोनी ना हो, इसी लिए पूज्य सरकार ने सभी जनता को सचेत किया है। बता दें कि बुधवार को बागेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची थी।