विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर भड़के लोगों ने एलन मस्क पर उतारा गुस्सा, जानिए क्या किया 

Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप की जीत से नाखुश 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X छोड़ दिया यानी अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया।

2 min read
1 lakh people delete X Account over Donald Trump Victory

Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की जीत से कुछ लोग इतने ज्यादा नाराज हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को ही छोड़ दिया। X से उन्होंने अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया। दरअसल चुनाव के अगले दिन 115,000 से ज्यादा अमेरिकी यूजर्स ने अपने X अकाउंट्स को डिएक्टिवेट कर दिया। ये आंकड़ा सिर्फ उन लोगों का है जिन्होंने वेबसाइट के जरिए अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया इसमें मोबाइल ऐप यूजर्स शामिल है। CNN ने डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सिमिलरवेब की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया।

X पर सेक्सिएस्ट शब्दों का बढ़ा चलन

ये बदलाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मस्क की प्रभावशाली भूमिका के बाद हुआ है। रिसर्चर्स की इस रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर सेक्सिएस्ट शब्दों को इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसके अलावा मस्क के X पर किए बदलावों को लेकर भी लोग नाराज थे। खासतौर पर प्रमुख पत्रकार चार्ली वारजेल, मारा गे और एंकर डॉन लेमन ने इसी हफ्ते एक्स छोड़ने का ऐलान किया था।

वहीं ब्रिटिश समाचार प्रकाशक द गार्जियन ने बताया कि वो खुद अमेरिकी चुनाव में मस्क के प्रभाव को देखते हुए X को छोड़ने वाला है। 

X छोड़कर जैक डॉर्सी के ब्लूस्काई पर शिफ्ट हुए यूजर्स 

रिपोर्ट के मुताबिक जितने लोगों ने एलन मस्क का X छोड़ा है उनमें से ज्यादातर ने जैक डोर्सी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई को ज्वाइन कर लिया है। अब ये लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं। मशहूर हस्तियों ने जैसे लिज़ो, बेन स्टिलर, जेमी ली कर्टिस और पैटन ओसवाल्ट भी इस ब्लूस्काई प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। 

ट्विटर (X) के सह-संस्थापक का है ब्लूस्काई 

बता दें कि ब्लू स्काई प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी का ही है। हालांकि डोर्सी ने 2024 में ब्लूस्काई बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया था।

Also Read
View All

अगली खबर