Pakistan border Dispute: पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस संघर्ष में 2 कमांडर समेत 8 तालिबानियों की मौत हो गई है।
Pakistan border Dispute: पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर भीषण तनाव हो गया है। दोनों तरफ से जमकर बम-गोले दागे गए जिसमें तालिबान के दो कमांडर समेत 8 तालिबानियों (Taliban) की मौत हो गई है। वहीं कम से 16 लोग घायल हैं इनमें पाकिस्तान के सैनिक और अफगानिस्तान (Afghanistan) के तालिबानी सैनिक शामिल हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर डूरंड लाइन पर अफगानिस्तान के तालिबानी सैनिकों ने पालोसिन क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चेक पोस्ट पर भारी हथियारों से हमला किया।
डॉन की खबर के मुताबिक रात भर चली इस गोलोबारी में अब तक 8 अफगान तालिबान मारे गए हैं और 16 घायल हुए हैं। इनमें दो 'प्रमुख' कमांडर खलील और जान मुहम्मद भी को भी पाकिस्तान के सैनिकों ने मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब अफगान सैनिकों ने सीमा पर तैनात पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तालिबान पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा तो दे ही रहा है साथ ही अब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों पर खुलेआम हमला कर रहा है।
आलम तो ये हो गया है कि अफगानिस्ता और तालिबान के बीच इस अशांति के चलते इस हफ्ते दोनों देशों के बीच व्यापार स्थगित रहा। इसी साल मई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस विवाद को लेकर दोनों देशों के विदेश विभाग के उच्च अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई थी। क्योंकि उस दौरान इस संघर्ष के चलते सीमा क्षेत्रोंइस वर्ष मई में, विदेश कार्यालय ने काबुल को अपनी चिंता से अवगत कराया था, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष के मद्देनजर सीमा क्षेत्र खारलाची से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। उस समय, कुर्रम और अफ़गान पक्ष के आदिवासी बुजुर्गों ने तनाव को कम करने में भूमिका निभाई थी। हालांकि, सीमा पर संघर्षों ने खारलाची सीमा पार के पास के गाँवों और बस्तियों से बड़े पैमाने पर विस्थापन को प्रेरित किया था।