8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 अक्टूबर को अमेरिका में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, ISIS के साथ मिलकर इस पाकिस्तानी युवक ने रची साजिश

USA Terror Attack: 20 साल के ये पाकिस्तानी शख्स आतंकियों को हथियार सप्लाई कर रहा था। जिनसे 7 और 11 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में यहूदियों पर सामूहिक रूप से गोलीबारी की जाने की साजिश रची जा रही है।

2 min read
Google source verification
ISIS Terror attack on USA Conspiracy Pakistani citizen arrest

USA Terror Attack: राष्ट्रपति चुनाव के बीच अमेरिका में भीषण आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। ये साजिश कोई और नहीं बल्कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम यानी खूंखार ISIS रच रहा है। इस साजिश का खुलासा अमेरिका की इंवेस्टिगेशन एजेंसी FBI ने किया है। इस साजिश के आरोप में एक पाकिस्तान (Pakistan) के रहने वाले 20 साल के युवक को पुलिस ने कनाडा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये शख्स ISIS के आतंकियों को न्यूयॉर्क की डिटेल, उन्हें हथियार, बम बनाने का सामान देने का काम कर रहा था।

यहूदियों के सामूहिक नरसंहार की योजना

अमेरिकी न्याय विभाग के अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 20 साल के आरोपी मुहम्मद शाहजेब खान ने 7 अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क शहर में एक आतंकवादी हमले की योजना बनाई है, जो ISIS के नाम पर न्यूयॉर्क में रह रहे यहूदियों का कत्लेआम मचाता। ये हमला इजरायल में हमास के हमले (Hamas Attack on Israel) की बरसी के दिन होता।

FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि FBI ISIS या अन्य आतंकवादी संगठनों के नाम पर हिंसा करने वालों की जांच करने और उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। आरोपी कनाडा से न्यूयॉर्क शहर आने की कोशिश में था। इसके बाद वो ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में एक यहूदी केंद्र पर ISIS के नाम पर सामूहिक गोलीबारी करता।

7 और 11 अक्टूबर को हमला

आरोपी ने नवंबर 2023 में ISIS के लिए अपने समर्थन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। आरोपी ने बार-बार अंडरकवर कानून प्रवर्तन अधिकारियों को हमले करने के लिए AR-शैली की असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद और अन्य सामग्री मिलने के बारे में बताया और जगहों केबारे में बताया जहां हमले किए जाएंगे। उसने ये भी बताया कि वो कनाडा से न्यूयॉर्क आने के लिए सीमा को पार कैसे करता। 

आरोपी ने बताया कि यहूदियों को निशाना बनाने के लिए 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर सबसे अच्छे दिन हैं। क्योंकि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले की सालगिरह है औऱ 11 अक्टूबर को योम किप्पुर है, जो यहूदियों का धार्मिक अवकाश है। इधर FBI के अधिकारियों का कहना है कि अगर आरोपी पर दोष साबित हो जाता है तो उसे 20 साल की जेल की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- जर्मनी में ISIS का भीषण आतंकी हमला, बस में घुस कर महिला आतंकवादी ने चाकू से किया अटैक, 3 की मौत