Another Coal Mine Accident In China: चीन में एक बार फिर कोयले की एक खदान में हादसा हो गया है। इसमें 7 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी हैं।
चीन (China) में अक्सर ही खदानों में हादसों के मामले सामने आते हैं। आज, बुधवार, 21 अगस्त को इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। चीन में एक बार फिर कोयले की खदान में हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार चीन के सिचुआन प्रांत में लेशान शहर के वुटोंगकियाओ जिले में स्थित कोयले की खदान में यह हादसा हुआ। हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 10 बजे हुआ और उस समय खदान में कई मजदूर मौजूद थे। खदान में एयर शाफ्ट सीलिंग ऑपरेशन के दौरान कुल 8 मजदूर उसमें फंस गए।
7 मजदूरों की मौत
हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही बचाव कार्य शुरू हो गया। लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे तक इस हादसे के कारण 7 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो गई।
1 मजदूर लापता
एयर शाफ्ट सीलिंग ऑपरेशन के दौरान फंसे 8 मजदूरों में से 1 मजदूर, जिसकी मौत की खबर सामने नहीं आई है, लापता है। रेस्क्यू टीम उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है।
मामले की जांच शुरू
चीन के सिचुआन प्रांत में लेशान शहर के वुटोंगकियाओ जिले में स्थित कोयले की खदान में यह हादसा किस वजह से हुआ, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।
चीन में बढ़ रहे हैं कोयला खदान में हादसों के मामले
चीन में कोयला खदान में हादसों के मामले बढ़ रहे हैं। इस साल चीन में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। वहीं पिछले साल चीन में इस तरह के करीब 168 हादसे हुए थे जिनमें 245 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
यह भी पढ़ें- बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का किया समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना