11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का किया समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा।

2 min read
Google source verification
Barack Obama

Barack Obama

अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिक पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी पूरा जोर लगा रही हैं। इस समय शिकागो (Chicago) शहर में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (Democratic National Convention) चल रहा है। मंगलवार रात इसके दूसरे दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में ओबामा ने वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का समर्थन करने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर भी निशाना साधा।

ओबामा ने जमकर किया कमला का समर्थन

कमला के बारे में बात करते हुए ओबामा ने कहा, "अमेरिका एक नए अध्याय के लिए तैयार है। हम कमला हैरिस के लिए तैयार हैं। वह देश के लिए काम के लिए तैयार हैं। कमला हैरिस अपनी समस्याओं पर नहीं, बल्कि देश की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करेंगी। वह उन लोगों को सज़ा नहीं देंगी जो रिंग को चूमने और घुटने टिकाने से इनकार करते हैं। हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की ज़रूरत है जो वास्तव में इस देश के लोगों की परवाह करता है। हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की ज़रूरत है जो इस देश के लोगों के लिए खड़ा हो और बेहतर वेतन के लिए प्रयास करें। कमला वह राष्ट्रपति होंगी। हाँ, वह कर सकती हैं।"

ट्रंप पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं रहे ओबामा

ओबामा ने ट्रंप पर भी जमकर निशाना साधा। ओबामा ने कहा, "ट्रंप एक 78 वर्षीय अरबपति हैं, जिन्होंने 9 साल पहले अपनी गोल्डन लिफ्ट से नीचे उतरने के बाद से अपनी परेशानियों के बारे में शिकायत करना बंद नहीं किया है। ट्रंप की शिकायतें और साजिश के आरोप बदतर होते जा रहे हैं क्योंकि उन्हें कमला से हारने का डर है। किसी ने ट्रंप की तुलना एक पड़ोसी से की है जो आपकी खिड़की के बाहर अपना लीफब्लोअर चलाता रहता है। एक पड़ोसी के लिए यह थका देने वाला है और एक राष्ट्रपति के लिए यह खतरनाक है। ट्रंप विभाजनकारी राजनीति करते हैं।अमेरिका को 4 और सालों की अराजकता की ज़रूरत नहीं है। ट्रंप चाहते हैं कि हम सोचें कि यह देश 'हम' और 'उनके' के बीच बंटा हुआ है। ट्रंप का समर्थन करने वाले 'असली' अमेरिकियों और 'बाहरी लोगों' के बीच। यह राजनीति की सबसे पुरानी चाल है। उनकी यह चाल पुरानी हो गई है। हमें ट्रंप की अराजकता के 4 साल और चाहिए क्योंकि हमने वो फिल्म पहले भी देखी है और हम जानते हैं कि सीक्वल आमतौर पर बदतर होता है।"

यह भी पढ़ें- Earthquake: अर्जेंटीना में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 तीव्रता