विदेश

आर्मी और पैरामिलिट्री में भीषण जंग, सूडान में आरएसएफ के 150 लड़ाके ढेर

Sudan Conflict: सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच चल रही जंग अभी भी खत्म नहीं हुई है। हाल ही में इसी जंग के चलते पैरामिलिट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।

2 min read

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। रह-रहकर सूडान में हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है। करोड़ों लोग खाने के संकट से गुज़र रहे हैं। हाल ही में सूडान के उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच भीषण जंग हुई।

आरएसएफ के 150 लड़ाके ढेर

सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशीर में हाल ही में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच हुई भीषण जंग में पैरामिलिट्री आरएसएफ के 150 लड़ाके ढेर हो गए। सूडान की आर्मी ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। जानकारी के अनुसार आर्मी और पैरामिलिट्री ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए, लेकिन आर्मी का पलड़ा भारी पड़ा।

आरएसएफ के ठिकानों पर भी जमाया कब्ज़ा

सूडान की आर्मी की तरफ से जानकारी दी गई कि न सिर्फ उन्होंने आरएसएफ के 150 लड़ाकों को मार गिराया, बल्कि उनके कई ठिकानों पर कब्ज़ा भी कर लिया। आर्मी तेज़ी से अल फशीर में आगे बढ़ रही है और उन्हें आरएसएफ के खिलाफ लगातार कामयाबी मिल रही है।

आरएसएफ की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री आरएसएफ के बीच इस जंग में आरएसएफ को काफी नुकसान हुआ है। आर्मी की तरफ से जहाँ इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है, वहीं आरएसएफ की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 44 हज़ार पार

Also Read
View All

अगली खबर