
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी हमास की कैद में 100 से ज़्यादा बंधक हैं जिनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे। हमास के खिलाफ इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। इस वजह से अब तक इज़रायल के करीब 900 सैनिक भी मारे जा चुके है, लेकिन फिलिस्तीनियों को इस युद्ध की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। इज़रायली हमलों के चलते मरने वाले फिलिस्तीनों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक 44,630 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 43,846 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 784 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 1,03,740 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 6,250 लोग घायल हो चुके हैं। घायलों का कुल आंकड़ा 1,09,990 है।
यह भी पढ़ें- Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 तीव्रता
Published on:
18 Nov 2024 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
