Terrorists Eliminated: आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को एक बार फिर कामयाबी मिली है। बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने 16 आतंकियों का काम तमाम कर दिया।
अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान (Taliban) सरकार और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहा तनाव किसी से भी छिपा नहीं है। 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी के बाद से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंधों में खटास पड़ गई। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले बढ़ गए और इसी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। आए दिन ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले सामने आते हैं और खास तौर पर अफगानिस्तान बॉर्डर से जुड़े प्रांतों में इस तरह के ज़्यादा मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे में सेना (Army) भी आतंकियों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाती है और दोनों देशों की बॉर्डर पर भी पूरी चौकसी बनाए रखती है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना को एक बार फिर आतंकियों (Terrorists)) के खिलाफ कामयाबी मिली है।
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने रविवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पार करके पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 16 आतंकियों को ढेर कर दिया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी बॉर्डर पार करके खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan ) जिले के गुलाम खान कल्ले इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने इनके मंसूबों को नाकाम करते हुए उनका काम तमाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए खरीदी जा रही हैं महिलाएं, लोग कर रहे हैं 11 लाख तक खर्च
पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि सेना की कार्रवाई में मारे गए सभी 16 आतंकी पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान - टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan - TTP) के सदस्य थे, जो पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में ढेर हो गए। पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार ये आतंकी संभावित रूप से पाकिस्तान में कोई बड़ी साजिश करने के इरादे से घुस रहे थे, लेकिन सेना ने उससे पहले ही उन्हें मार गिराया।
यह भी पढ़ें- गीज़ा पिरामिडों के नीचे हो सकता है पूरा शहर, रिसर्च में दावा