विदेश

नए सेनाध्यक्ष की हुई नियुक्ति, यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने ब्रिगेडियर जनरल आन्द्रेई ह्नातोव को सौंपी ज़िम्मेदारी

New Army Chief Of Staff In Ukraine: यूक्रेन में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने आन्द्रेई ह्नातोव को इस पद पर नियुक्त किया है।

2 min read
Mar 17, 2025
Andrii Hnatov

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए युद्ध को 3 साल से ज़्यादा समय हो चुका है और अभी भी युद्ध जारी है। हालांकि अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस युद्ध को रोकने के लिए सीज़फायर समझौते को लागू करवाले की कोशिशों में तेज़ी कर दी हैं, लेकिन अभी तक रूस ने इसे ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की है।

आन्द्रेई ह्नातोव बने नए सेनाध्यक्ष

यूक्रेन में ब्रिगेडियर जनरल आन्द्रेई ह्नातोव (Andrii Hnatov) को नया सेनाध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने आदेश जारी करते हुए ह्नातोव को यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ के चीफ के पद पर नियुक्त किया है।

किस वजह से लिया गया फैसला?

ह्नातोव से पहले लेफ्टिनेंट जनरल अनातोली बारहिलेविच (Anatolii Barhylevych) यूक्रेन के सेनाध्यक्ष थे। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के दौरान उन्हें हटाकर ह्नातोव को यह ज़िम्मेदारी सौंपना एक बड़ा फैसला है। इस फैसले के पीछे क्या वजह रही, इस बारे में फिलहाल ठीक से कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि यूक्रेनी रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव (Rustem Umerov) ने सोशल मीडिया पर बताया कि रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में यूक्रेनी सेना के प्रभाव को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। ह्नातोव को सेना में 27 साल का अनुभव है।

बारहिलेविच को मिली नई ज़िम्मेदारी

बारहिलेविच को सेनाध्यक्ष के पद से हटाकर नई ज़िम्मेदारी दी गई है। उन्हें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का मुख्य निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जिसका मिशन सैन्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना जिससे सेना के भीतर अनुशासन को और मज़बूत किया जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर