11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाई हमले में मारा गया खूंखार आतंकी, अमेरिकी सेना ने किया काम तमाम

ISIS Terrorist Killed: अमेरिका ने हवाई हमला करते हुए इस्लामिक स्टेट के खूंखार आतंकी को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 15, 2025

Terrorist Abdallah Makki Muslih al-Rifai killed in missile strike

Terrorist Abdallah Makki Muslih al-Rifai killed in missile strike

दुनियाभर में कई देशों में अलग-अलग आतंकी संगठनों के आतंकी मौजूद हैं और बात जब मिडिल ईस्ट की होती है, तो इस क्षेत्र के सभी देशों में इस्लामिक स्टेट (Islamic State - ISIS) के आतंकी हैं। इन खूंखार आतंकियों के खिलाफ अक्सर ही अमेरिका (United States Of America) एक्शन भी लेता है। हाल ही में अमेरिका ने इराक (Iraq) की खुफिया एजेंसी और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर ऐसे ही एक सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए इस्लामिक स्टेट के एक खूंखार आतंकी का काम तमाम कर दिया।

इस्लामिक स्टेट के चीफ को किया ढेर

अमेरिका ने इराक की खुफिया एजेंसी और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के खूंखार आतंकी अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफाई (Abdallah Makki Muslih al-Rifai), जिसे 'अबू खदीजा' (Abu Khadijah) को ढेर कर दिया। अमेरिका ने मिसाइल से हवाई हमला करते हुए अबू खदीजा को मार गिराया। यह हवाई हमला इराक के अल अनबर (Al Anbar) प्रांत में किया गया, जहाँ अबू खदीजा छिपा हुआ था।

इस्लामिक स्टेट संगठन का चीफ था अबू खादीजा

अबू खदीजा, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का दूसरा इन-कमांड आतंकी और ग्लोबल ऑपरेशंस का चीफ था। अमेरिकी हवाई हमले में उसके साथ इस्लामिक स्टेट के एक अन्य आतंकी की भी मौत हो गई। वह, इस्लामिक स्टेट के सबसे अहम फैसले लेने वाले समूह का हिस्सा था। अबू खदीजा इस्लामिक स्टेट द्वारा ग्लोबल लेवल पर किए जाने वाले संचालन, रसद और नियोजन की ज़िम्मेदारी संभालता था और आतंकी संगठन के लिए फाइनेंस का एक अहम हिस्सा भी जुटाने में मदद करता था।


यह भी पढ़ें- निर्माणाधीन पुल पर हुआ हादसा, थाईलैंड में 5 लोगों की मौत और 27 घायल

आतंकियों के शवों की हुई पहचान

अमेरिकी सैनिक इस हवाई हमले के बाद मिसाइल स्ट्राइक वाली जगह पर पहुंचे और अबू खदीजा और अन्य आतंकी के शवों की पहचान की। दोनों आतंकियों ने बिना फ़टी हुई आत्मघाती जैकेट्स पहन रखी थी और उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए। इराकी सेना के पास अबू खदीजा के डीएनए का सैंपल था, जिसे उसके शव से मिलाने पर इस बात की पुष्टि हुई कि वो कोई और नहीं था।


यह भी पढ़ें- सीज़फायर वार्ता के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी सेना को दी सलाह, “तुरंत करो सरेंडर”