Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा को उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। अब उनकी एक और डरावनी भविष्यवाणी सामने आई है, जिसे जानकार स्मार्टफोन यूज़र्स की चिंता बढ़ गई है। क्या है उनकी भविष्यवाणी? आइए जानते हैं।
बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम जब भी लिया जाता है, तो मन में उनकी डरावनी भविष्यवाणियाँ घूमने लगती हैं। बाबा वेंगा ऐसे लोगों में से एक है जिनकी कई भविष्यवाणियाँ सच साबित हुई हैं। उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, चीन के विकास, 2025 में म्यांमार में आए भूकंप जैसी सटीक भविष्यवाणियाँ की हैं। बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया के खत्म होने की शुरुआत के साथ ही 3797 में धरती के खत्म होने की और 5079 तक दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी भी की है, जो डराने वाली हैं। अब बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी सामने आई है, जिसे जानकार स्मार्टफोन यूज़र्स की चिंता बढ़ गई है।
बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी हाल ही में सामने आई है, जो स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए है। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2022 तक इंसान स्क्रीन के सामने काफी ज़्यादा समय बिताना शुरू कर देंगे और लोगों की यह लत समय के साथ बढ़ती ही चली जाएगी और ऐसा हुआ भी। 2022 तक इंसानों ने स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी ज़्यादा कर दिया था, जो आज के समय में काफी बढ़ गया है। आज के समय में लगभग पूरी दुनिया को स्मार्टफोन की लत लग चुकी है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार ही लोगों को स्मार्टफोन की आदत लग चुकी है।
स्मार्टफोन की लत न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं है। स्मार्टफोन की लत से लोगों को तनाव, अकेलापन, नींद की समस्या, आपसी संबंधों में दरार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस को बताया सत्ता का लालची, कहा – “उन्होंने बांग्लादेश को लूटा”
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। बाबा वेंगा एक महिला थी और 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी। बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34, घायलों की संख्या हुई 117