विदेश

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, 7 जून के बाद आएगी तबाही?

Baba Vanga’s Scary Prediction: बाबा वेंगा की एक और डरावनी भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। क्या है यह भविष्यवाणी? आइए जानते हैं।

2 min read
Jun 07, 2025
Baba Vanga (Representational Photo)

बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम लिया जाए और उनकी डरावनी भविष्यवाणियों का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। बाबा वेंगा को उनकी डरावनी और तबाही मचाने वाली भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। इस डर की वजह है अब तक उनकी कुछ भविष्यवाणियाँ सच भी हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, पिछले कुछ साल में चीन का तेज़ी से हुआ विकास, 2025 में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप जैसी घटनाओं की की सटीक भविष्यवाणी कई साल पहले ही कर दी थी। अब बाबा वेंगा की और भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction) सामने आई है, जो काफी डरावनी है।

7 जून के बाद आएगी तबाही?

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 7 जून के बाद तबाही आ सकती है। उनकी इस भविष्यवाणी की काफी चर्चा हो रही है और इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि यह भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

क्यों बढ़ी लोगों की चिंता?

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार 7 जून 2025 के दिन मंगल ग्रह की राशि बदल जाएगी। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को दुर्घटनाओं, आगजनी, आक्रामकता और युद्ध का ग्रह माना जाता है। ऐसे में मंगल ग्रह की राशि और जगह बदलने से लोगों की चिंता बढ़ी हुई है और उन्हें इस बात का डर है कि कहीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच न हो जाए।

यह भी पढ़ें- Plane Crash: बॉर्डर के पास क्रैश हुआ विमान और फिर जलकर खाक, मैक्सिको में 3 लोगों की मौत

कौन है बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। बाबा वेंगा एक महिला थी और 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी। बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद चीन में मिला एक और खतरनाक वायरस, फिर आ सकती है गंभीर महामारी



Also Read
View All

अगली खबर