
Plane crash in Mexico (Photo - ABC NOTICIAS on Social Media)
दुनियाभर में विमान क्रैश (Plane Crash) होने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले करीब एक साल में विमान क्रैश होने के मामलों में इजाफा हुआ है। इसी तरह का एक और मामला अब मैक्सिको (Mexico) में देखने को मिला है। शुक्रवार को मैक्सिको और ग्वाटेमाला (Guatemala) की बॉर्डर के पास एक छोटी साइज का विमान क्रैश हो गया। यह हादसा बॉर्डर के पास तापचुला (Tapachula) शहर में हुआ।
मैक्सिको के कृषि मंत्रालय ने जानकारी दी कि विमान मवेशियों में घातक स्क्रूवर्म फैलने से रोकने के लिए कीड़ों और मक्खियों को तितर-बितर कर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। पिछले महीने मैक्सिको ने अमेरिका की सरकार के दबाव में कीड़ों और मक्खियों के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं, जिसने मवेशियों में स्क्रूवर्म के फैलने को रोका जा सके।
विमान क्रैश होने की वजह से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ग्वाटेमाला के दो पायलट और एक मैक्सिकन कृषिविज्ञानी इंजीनियर थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मैक्सिको के कृषि मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि संबंधित एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है कि विमान किस वजह से क्रैश हुआ।
Updated on:
07 Jun 2025 02:16 pm
Published on:
07 Jun 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
