विदेश

बाबा वेंगा की एक और डराने वाली भविष्यवाणी, इस साल होगा कुछ ऐसा कि मच जाएगी उथल-पुथल

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी सामने आई है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ जाएगी।

2 min read
May 23, 2025
Baba Vanga (Representational Photo)

बाबा वेंगा (Baba Vanga) एक मशहूर भविष्यवक्ता है, जिनका ज़िक्र जब भी होता है, लोगों की चिंता बढ़ जाती है। इसकी वजह है उनकी भविष्यवाणियाँ, जो काफी डरावनी होती हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ इसलिए भी लोगों की चिंता बढ़ा देती हैं, क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियाँ सच साबित हुई हैं। उदाहरण के तौर पर अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, चीन के विकास, 2025 में म्यांमार में आए भूकंप जैसी घटनाओं को लिया जा सकता है, जब बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ बिल्कुल सटीक साबित हुई थीं। अब बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction) सामने आई है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ जाएगी।

इस साल मचेगी आर्थिक उथल-पुथल

2025 के लिए बाबा वेंगा की एक और डराने वाली भविष्यवाणी सामने आई है। इस भविष्यवाणी के अनुसार 2025 में वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल होगी, जिसका असर कई देशों पर पड़ेगा।

दिखने लगा असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ वॉर' का असर कई देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था, जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, भी इसकी मार झेल रही है। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर युद्ध, गृहयुद्ध, हिंसा और संघर्ष की वजह से भी अर्थव्यवस्था पर मार पड़ रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का असर दिखने लगा है।

दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी!

बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया के खत्म होने की शुरुआत के साथ ही 3797 में धरती के खत्म होने की और 5079 तक दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी भी की है। इस भविष्यवाणी से लोग काफी डरे हुए हैं।

कौन है बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। बाबा वेंगा एक महिला थी और 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी। बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के झूठ का पर्दाफाश! बच्चे नहीं, सैनिक मारे गए

Also Read
View All

अगली खबर