बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर पाकिस्तानी सरकार और सेना को बड़ा झटका देते हुए बलूचिस्तान के दो और शहरों के कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया है।
बलूचिस्तान (Balochistan) में हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं और स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार और सेना की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बलूच नेता, विद्रोही और ज़्यादातर जनता खुद को पाकिस्तान से अलग करते हुए आज़ाद बलूचिस्तान चाहते हैं। मीर यार बलूच (Mir Yar Baloch) समेत कई बलूच नेता तो बलूचिस्तान की आज़ादी का ऐलान भी कर चुके हैं और दुनियाभर से बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बलूच लिबरेशन आर्मी – बीएलए (Baloch Liberation Army- BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तानी सरकार और सेना को बड़ा झटका दिया है।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने प्रांत की राजधानी क्वेटा (Quetta) के साथ ही मस्तुंग (Mustang) में भी अपनी लड़ाई तेज़ कर दी है। बीएलए के लड़ाकों ने दोनों शहरों में कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया है। इससे बीएलए के हौसले बुलंद हैं।
बीएलए के लड़ाकों ने क्वेटा और मस्तुंग में सेना की कई चौकियों और पुलिस स्टेशनों पर हमला करते हुए सेना और पुलिस को खदेड़ दिया। सेना और पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। कई सैनिक और पुलिसकर्मी इस दौरान घायल भी हो गए। सेना और पुलिस की चौकियों और वाहनों को बलूच विद्रोहियों ने आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की अड़ंगेबाजी से अटका आतंकवाद विरोधी एजेंडा
इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी बलूचिस्तान के सुराब (Surab) शहर पर कब्ज़ा कर चुकी है। बीएलए के लड़ाके लगातार बलूचिस्तान के शहरों में सेना और पुलिस के खिलाफ अपनी जंग तेज़ करते हुए अपना कब्ज़ा बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पाकिस्तानी सेना और पुलिस के हौसले पस्त हो गए हैं। आईएसआई भी इस मामले में बेबस नज़र आ रही है।