Bangladesh Conflict: बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से तख्तापलट की अटकलें चल रही हैं। इस मामले पर अब सेना की तरह से प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले कुछ समय से राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता बढ़ती ही जा रही है। मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नेतृत्व में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार देश की स्थिति में सुधार नहीं कर पा रही। पिछले कुछ समय से इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बांग्लादेश में एक बार फिर तख्तापलट हो सकता है और यूनुस का 'गेम ओवर' हो सकता है। इसके पीछे सेना की नाराज़गी को वजह बताया जा रहा था। हालांकि अब इस मामले में सेना की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
बांग्लादेश में तख्तापलट नहीं होगा, इस बात की सेना ने पुष्टि कर दी है। बांग्लादेशी मिलिट्री ऑपरेशन्स विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाजिम-उद-दौला ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उसने बताया कि बांग्लादेशी सेना का देश में तख्तापलट करने का कोई इरादा नहीं है।
नाजिम-उद-दौला ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश में तख्तापलट की खबरें सिर्फ अटकलें हैं और ऐसा करने की कोई चर्चा भी नहीं है। नाजिम-उद-दौला ने सभी से इस तरह की अफवाहों पर भरोसा न करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- “प्रधानमंत्री मोदी फैला रहे नफरत”, पाकिस्तान ने लगाया आरोप
बांग्लादेश में भले ही तख्तापलट नहीं हो रहा है, पर इसका यह मतलब नहीं कि सेना और सरकार में कोई मनमुटाव नहीं है। बांग्लादेशी सेना प्रमुख वकार उज जमां साफ़ कर चुके हैं कि यूनुस की अंतरिम सरकार के पास देश से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर निर्णय लेने का कोई नैतिक या संवैधानिक अधिकार नहीं है। जमां ने यह भी कहा कि बॉर्डर पर किसी भी तरह के कॉरिडोर को सेना की अनुमति के बिना बनाना अवैध है और यूनुस सरकार ऐसा नहीं कर सकती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनुस सरकार बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर एक कॉरिडोर बनाना चाहती है, जिसे म्यांमार के रखाइन जिले से जोड़ने का लक्ष्य है। हालांकि बांग्लादेश की सेना इसके खिलाफ है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत