विदेश

Bangladesh Earthquake: अब तक 10 लोगों की मौत, 600 से ज़्यादा लोग घायल

Earthquake In Bangladesh: बांग्लादेश में शुक्रवार को आए भूकंप की वजह से काफी तबाही मच गई। इस वजह से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Nov 22, 2025
Earthquake in Bangladesh (Photo - Washington Post)

बांग्लादेश (Bangladesh) में शुक्रवार को आए भूकंप (Earthquake) ने तबाही मचा दी है। ढाका डिवीज़न (Dhaka Division) के नरसिंहदी (Narsingdi) शहर से 14 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आए 5.5 तीव्रता के भूकंप का झटका इतना तेज़ था कि कई घर और इमारत हिल गए। भूकंप प्रभावित क्षेत्र के आसपास के इलाकों में भी इसका झटका महसूस हुआ। लोग डरकर अपने-अपने घरों से बाहर भाग निकले। 10 किलोमीटर की गहराई पर आए इस भूकंप का झटका भारत (India) के पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य में भी कई जगह महसूस हुआ।

ये भी पढ़ें

“मैं अल्लाह-अल्लाह पुकारता रहा और…” शख्स ने सुनाई बांग्लादेश में आए भूकंप की खौफनाक आपबीती

अब तक 10 लोगों की मौत

बांग्लादेश में आए इस भूकंप की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। नरसिंहदी में 5 लोग, ढाका में 4 लोग और नारायणगंज में 1 व्यक्ति इस भूकंप की वजह से मारे गए। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

600 से ज़्यादा लोग घायल

भूकंप की वजह से बांग्लादेश के प्रभावित क्षेत्रों में 600 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कई घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

कई घरों-इमारतों को नुकसान

भूकंप की वजह से कई घरों-इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई कच्चे घर तो भूकंप की वजह से पूरी तरह से तबाह हो गए। भूकंप की वजह से कुछ व्हीकल्स को भी नुकसान पहुंचा।

ये भी पढ़ें

इज़रायल को मिली हमास की 7 किलोमीटर लंबी खुफिया सुरंग, 25 मीटर गहरी और बने हैं 80 कमरे

Also Read
View All

अगली खबर