विदेश

दोहा में हवाई हमले पर नेतन्याहू का बड़ा बयान – “9/11 के बाद जो अमेरिका ने किया, वही हमने भी किया”

कतर की राजधानी दोहा में इज़रायल के हवाई हमले की तुलना इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 9/11 के बाद जो अमेरिका ने किया, उससे की है। कैसे? आइए नज़र डालते हैं।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
Benjamin Netanyahu (Photo - Washington Post)

कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में 9 सितंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे कतारा इलाके में एक के बाद एक कई धमाके हुए। ये धमाके इज़रायल (Israel) के हवाई हमले की वजह से हुए, जो इज़रायली सेना ने हमास (Hamas) के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाते हुए किए। हमास के वरिष्ठ नेता हमले के समय गाज़ा में सीज़फायर प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। इज़रायली सेना ने हवाई हमले में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों के आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया। इस हवाई हमले में हमास के 6 सदस्य मारे गए। कतर के अनुसार एक आंतरिक सुरक्षा अधिकारी की भी मौत हुई और कई नागरिक भी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

9/11 Attacks: आज से 24 साल पहले हुआ था अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला, 2,996 लोगों की गई थी जान

दोहा में इज़रायली हमले की निंदा

कतर की सरकार समेत कई देशों ने इज़रायल के इस हवाई हमले की निंदा की है। हालांकि इज़रायल ने साफ कर दिया है कि उसकी सेना ने सटीक निशाना साधते हुए हवाई हमले किए गए, जिससे नागरिकों की मौत न हो।

"9/11 के बाद जो अमेरिका ने किया, वही हमने भी किया"

इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले पर बयान जारी करते हुए कहा, "मैं कतर और उन सभी देशों, जो आतंकियों को पनाह देते हैं, से कहना चाहता हूं कि या तो उन्हें अपने देश से निकाल दो या न्याय के कटघरे में लाओ। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम फिर वैसा ही करेंगे जैसा पहले किया। इज़रायल ने कुछ गलत नहीं किया है। 9/11 के बाद जो अमेरिका ने किया, वही हम 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हुए हमले के बाद वही हमने भी किया और कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान में सेना ने किया 19 आतंकियों का एनकाउंटर

Also Read
View All

अगली खबर