Netanyahu's US Visit: इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अगले हफ्ते फिर से अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात होगी।
इज़रायल (Israel) के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अगले हफ्ते फिर से अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर जाएंगे। नेतन्याहू का यह दौरा अगले हफ्ते होगा और 7 जुलाई को व्हाइट हाउस (White House) में उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात होगी। कुछ दिन पहले ही ट्रंप के कहने पर इज़रायल और ईरान में युद्ध (Israel-Iran War) खत्म हुआ था और सीज़फायर लागू हुआ था। ऐसे में नेतन्याहू के अगले हफ्ते अमेरिका जाने के पीछे क्या एजेंडा है? आइए नज़र डालते हैं।
20 जनवरी 2025 को ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से नेतन्याहू का यह तीसरा अमेरिका दौरा होगा। नेतन्याहू पहले 3-8 फरवरी के दौरान अमेरिका दौरे पर थे और उसके बाद 7-9 अप्रैल के दौरान।
मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि नेतन्याहू के इस अमेरिका दौरे का एजेंडा क्या रहेगा? इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप और नेतन्याहू के बीच गाज़ा में इज़रायल और हमास के बीच जंग को रोकने की बात चल रही है। गौर करने वाली बात यह भी है कि नेतन्याहू के दौरे से कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने इज़रायल को करीब 4.3 हज़ार करोड़ के हथियार बेचने की डील भी की है। ईरान के खिलाफ युद्ध में इज़रायल के काफी हथियार खत्म हो गए और उसे आगे के लिए हथियारों की ज़रूरत है।
ट्रंप तो यह उम्मीद भी जता चुके हैं की जल्द ही इज़रायल और हमास के बीच सीज़फायर का समझौता हो जाएगा। खुद नेतन्याहू और उनकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी पिछले कुछ दिनों में कह चुके हैं कि इज़रायल और हमास के बीच जल्द ही युद्ध-विराम पर समझौता हो सकता है।