विदेश

रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश! पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट

Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल कार में ब्लास्ट हो गया।

2 min read
Mar 30, 2025

Russian President Vladimir Putin: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल इन दिनों दोनों देशों की सेना के बीच युद्ध नहीं आ रहा है। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल कार में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक कार बेड़े की एक लग्जरी लिमोजिन में मध्य मॉस्को में विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट ने रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। क्रेमलिन के भीतर आंतरिक खतरों पर संदेह को भी बढ़ा दिया है। एजेंसियां हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की थी पुतिन को लेकर भविष्यवाणी

इंटरनेट पर लिमोजिन में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। यह विस्फोट यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा यह भविष्यवाणी करने के कुछ ही दिनों बाद हुआ। बीते दिनों जेलेंस्की ने पुतिन के जल्द मरने की भविष्यवाणी की थी। इस हादसे के बाद लोगों में शक इस बात की ओर भी जा रहा है कि कही जेलेंस्की ने ही तो पुतिन की मौत का प्लान बना लिया है।

FSB मुख्यालय के बाहर हुआ धमाका

यह विस्फोट मॉस्को में FSB मुख्यालय के बाहर हुआ है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके के बाद लिमो कार में आग लग गई। पहले इंजन से आग निकली, इसके बाद पूरी कार में फैल गई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इंजन से निकली और फिर कार के अंदर फैल गई। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के दौरान आस-पास के रेस्तरां में मौजूद लोग दमकल कर्मियों के आने से पहले मदद के लिए बाहर निकल आए। फुटेज में वाहन से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। कार के पिछले हिस्से में नुकसान हुआ है। घटना के वक्त की फुटेज में देखा जा सकता है कि इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य शुरू किया।

Updated on:
30 Mar 2025 06:28 pm
Published on:
30 Mar 2025 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर