विदेश

पाकिस्तान के पेशावर में बम ब्लास्ट, 9 की मौत जबकि 4 की हालत गंभीर

पेशावर में गुरुवार को हुए एक बम धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग अभी भी घायल है। जांच के अनुसार, इस धमाके का निशाना पुलिस थी और यह बम पुलिस की गाड़ी के रास्ते में लगाया गया था।

2 min read
Oct 03, 2025
पेशावर में बम विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पेशावर में एक बम धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है। गुरुवार को हुई इस घटना में घायल चारों लोग कानून प्रवर्तन अधिकारी है। DAWN की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर मियां सईद के दफ्तर ने इस घटना की पुष्टि की है। इसके अनुसार, इस घटना का निशाना पुलिस अधिकारी थे।

ये भी पढ़ें

चीन में एक ही परिवार के 11 लोगों को मौत की सजा, जुर्म ऐसा कि सुन कर कांप जाएगी रूह

पुलिस की गाड़ी के रास्ते में लगा था बम

शुरुआती जांच से पता चलता है कि जिस डिवाइस या उपकरण से धमाका हुआ है, उसे पुलिस की गाड़ी के रास्ते में लगाया गया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, इस घटना में घायलों की हालत गंभीर है और उनका फिलहाल इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद, सुरक्षा बलों की एक बड़ी संख्या मौके पर पहुंची और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ऑपरेशन मसूद बंगश ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारी घटना स्थल की जांच कर रहे हैं और इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं।

30 सिंतबर को भी बलूचिस्तान में हुआ धमाका

इससे पहले 30 सिंतबर को भी बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास एक व्यस्त सड़क पर जबरदस्त धमाका हुआ था। इस धमाके में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और 32 लोगों को गंभीर चोटें आई थी। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री, बख्त मुहम्मद काकड़ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि सभी घायलों को इलाज पास के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इसे बताया आतंकवादी हमला

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस स्पेशल ऑपरेशंस क्वेटा मोहम्मद बलूच के अनुसार, यह धमाका तब हुआ जब एक गाड़ी मॉडल टाउन से हाली रोड की तरफ मुड़ी। इस घटना की वीडियो भी साशल मीडिया पर सामने आया था जो काफी वायरल हुआ था। बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने भी इस घटना की कही निंदा करते हुए इसे एक आतंकवादी हमला बताया है।

Updated on:
03 Oct 2025 10:22 am
Published on:
03 Oct 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर