विदेश

बस पलटी और गिरी चट्टान से नीचे, 9 लोगों ने गंवाई जान

Horrific Accident: पेरू में एक बस पलट गई और सड़क से उतरते हुए चट्टान से नीचे गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Bus crashes off cliff

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। हर साल रोड एक्सीडेंट्स में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। रोड एक्सीडेंट का एक मामला पेरू में सोमवार को देखने को मिला। यह हादसा पेरू के जूनिन के तर्मा शहर में हुआ। एक बस लोकसंगीत ग्रुप के सदस्यों के लेकर जा रही थी। अचानक से ही बस सड़क से उतरकर उबड़-खाबड़ रास्ते पर आ गई और फिर पलटकर एक चट्टान से नीचे गिर गई।

9 लोगों ने गंवाई जान

पेरू के जूनिन के तर्मा शहर में बस के चट्टान से नीचे गिरने पर 9 लोगों की मौत हो गई। सभी 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

11 लोग हुए घायल

इस हादसे में बस में सवार 11 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तर्मा के फेलिक्स मेयरका सोटो अस्पताल ले जाया गया।

हादसे की वजह का नहीं हुआ खुलासा

बस किस वजह से सड़क से उतरकर उबड़-खाबड़ रास्ते पर आ गई और फिर पलटकर एक चट्टान से नीचे गिर गई, इस वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने की लक्ज़मबर्ग के पीएम ल्यूक फ्रीडेन से बात, दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती के साथ ही अन्य विषयों पर ही चर्चा

Also Read
View All

अगली खबर