
Indian PM Narendra Modi and Luxembourg PM Luc Frieden
भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत दूसरे देशों के साथ संबंधों पर हमेशा मज़बूती देते हैं। न सिर्फ पीएम मोदी समय-समय पर दूसरे देशों का दौरा करते हैं, बल्कि दूसरे देशों के लीडर्स से फोन पर बात भी करते रहते हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने लक्ज़मबर्ग (Luxembourg) के पीएम ल्यूक फ्रीडेन (Luc Frieden) से बात की। दोनों के बीच फोन पर बात हुई।
किन विषयों पर हुई बातचीत?
पीएम मोदी और फ्रीडेन, दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी फोन कॉल के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए जानकारी दी कि उनके और फ्रीडेन के बीच अच्छी बातचीत हुई। दोनों ने ही व्यापार, निवेश, वित्तीय सेवाओं और औद्योगिक विनिर्माण के क्षेत्रों में भारत-लक्ज़मबर्ग संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी साफ किया कि लोकतंत्र के रूप में भारत और लक्ज़मबर्ग क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं।
पीएम मोदी को बधाई देने के लिए फ्रीडेन ने किया था कॉल
जानकारी के अनुसार लक्ज़मबर्ग के पीएम फ्रीडेन ने हाल ही में एक बार फिर भारत का पीएम बनने पर पीएम मोदी को बधाई देने के लिए कॉल किया था।
यह भी पढ़ें- यूक्रेनी विदेश मंत्री जाएंगे चीन दौरे पर, रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति पर रहेगा फोकस
Published on:
23 Jul 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
