Tariff War: अमेरिका के 'टैरिफ वॉर' पर चीन ने 'पलटवार' कर दिया है। चीन ने कुछ ऐसा किया है जिससे अमेरिका को झटका लगना तय है।
अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) के बीच चल रहा ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ अड़ गए हैं, जिससे टैरिफ की यह जंग गंभीर होती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन पर 125% टैरिफ के साथ 20% एक्स्ट्रा फेंटेनाइल टैरिफ लगाया है, जिससे अमेरिका की तरफ से चीन पर कुल 145% टैरिफ लागू हो गया है। अमेरिका के 'टैरिफ वॉर' पर चीन ने भी 'पलटवार' कर दिया है।
चीन ने अमेरिका के खिलाफ चल रही टैरिफ जंग में एक बड़ा फैसला लिया है। आज चीन ने अमेरिका पर लगाए टैरिफ को बढ़ाकर 84% से 125% कर दिया है। अमेरिका के खिलाफ 125% चाइनीज़ टैरिफ शनिवार से प्रभाव में आ जाएगा।
जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने की शरूआत की थी और उसे बढाते हुए 145% किया, तो शायद उन्होंने सोचा होगा कि चीन उनके इस कदम से पीछे हट जाएगा, पर चाइनीज़ राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) भी अमेरिका के सामने झुकने वाले नहीं है। चीन के टैरिफ को बढ़ाने के फैसले से अमेरिका को झटका लगना तय है और आगे जाकर दोनों देशों के बीच 'टैरिफ वॉर' और गंभीर हो सकता है, जिसमें दोनों देशों के एक-दूसरे पर लगाए टैरिफ को और बढ़ाने की भी संभावना है।
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे इस 'टैरिफ वॉर' का असर पूरी दुनिया पर पढ़ सकता है। इससे न सिर्फ ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ रेट धीमी होगी, बल्कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट को भी झटका लगेगा। कई देशों पर इसका बुरा असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में क्रैश होकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, टेक कंपनी के सीईओ समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत