विदेश

चीन और नॉर्थ कोरिया ने दिए हमास को हथियार, इज़रायली सेना ने किए जब्त

Israel-Hamas War: इज़रायली सेना ने हाल ही में गाज़ा से चाइनीज़ और नॉर्थ कोरियन हथियार जब्त किए हैं।

less than 1 minute read
Weapons seized in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हमास ने 7 अक्टूबर को इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। हमास के इस कदम से ही युद्ध शुरू हो गया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास के चंगुल में अभी भी 100 से ज़्यादा बंधक हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया जो अभी भी जारी है। इस युद्ध में अब तक इज़रायल के 700 से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं, पर इज़रायली सेना ने 38 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को भी मार गिराया है जिनमें हज़ारों हमास से जुड़े लोग भी हैं। इज़रायल को जहाँ खुले तौर पर अमेरिका (United States Of America) से मदद मिल रही है तो हमास को भी कुछ देशों से मदद मिल रही है। इन देशों में चीन (China) और नॉर्थ कोरिया (North Korea) भी हैं।

चीन और नॉर्थ कोरिया दे रहा है हमास को हथियार

इज़रायल के खिलाफ इस जंग में हमास के आतंकी भी डटे हुए हैं। ये आतंकी इज़रायली सेना को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। आए दिन ही इज़रायली सैनिकों की मौत भी हो रही है। दरअसल हमास के आतंकी इज़रायली सेना पर हथियारों से हमले कर रहे हैं। हाल ही में इज़रायली सेना ने गाज़ा में कुछ हथियार जब्त किए हैं। ये हथियार चीन और नॉर्थ कोरिया में बने हुए हैं। इससे पता चलता है कि हमास को चीन और नॉर्थ कोरिया भी हथियार दे रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर