
Blast (Representational Photo)
स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्जरी स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में एक बार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं। स्विट्जरलैंड की पुलिस ने कहा कि विस्फोट किस वजह से हुआ, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस व रेस्क्यू दल के कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके को सील कर दिया गया है।
हादसे का वीडियो भी सामने आया है। स्विट्जरलैंड की स्थानीय मीडिया के मुताबिक न्यू ईयर इव के दौरान एक कॉन्सर्ट में इस्तेमाल की गई आतिशबाजी की वजह से धमाका हुआ है। स्थानीय रेडियो स्टेशन RhoneFM ने बताया कि आतिशबाजी के गलत इस्तेमाल के कारण यह त्रासदी हुई हो सकती है। ब्रॉडकास्टर ने कहा कि मरने वालों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है। जबकि पीड़ितों की संख्या लगभग चालीस हो सकती है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात कारण से हुए धमाके से प्रतिष्ठान के अंदर आग लग गई। मीडिया प्रवक्ता गैटन लैथियन ने कहा कि आग लगने की सूचना सुबह लगभग 1:30 बजे मिली और सुबह के शुरुआती घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।
वालिस कैंटोनल पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आपातकालीन अभियान अभी भी जारी हैं और बार के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया आउटलेट Blick ने बताया कि बचाव और जांच प्रयासों के जारी रहने के कारण अधिकारियों ने क्रैंस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन भी लागू कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धमाके के समय बार के अंदर 100 से ज़्यादा लोग थे। स्विस ब्रॉडकास्टर RTS ने बताया कि धमाका बार के बेसमेंट में हुआ, जिसकी कुल क्षमता लगभग 400 लोगों की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में घटना के तुरंत बाद बार से धुएं के घने गुबार उठते हुए दिखाई दिए, जो धमाके और उसके बाद लगी आग के पैमाने को दर्शाता है।
Updated on:
01 Jan 2026 01:44 pm
Published on:
01 Jan 2026 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
