विदेश

सुमी में तबाही: रूस के मिसाइल हमले में 6 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, मिलिट्री ट्रेनिंग कैम्प बना निशाना

Russian missile strike: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर करवाने के प्रयासों के बीच रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल हमला कर दिया है।

3 min read
May 21, 2025
रूस ने सुमी में यूक्रेन पर मिसाइल हमला किया। (फोटो:वाशिंगटन पोस्ट)

Russian missile strike: यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में मंगलवार को एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर (Russian attack on military training Camp) पर हुए रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के 6 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक जख्मी हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रीय गार्ड ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, यह हमला (Russian missile strike) उस समय हुआ जब सैनिक एक शूटिंग रेंज पर प्रशिक्षण अभ्यास (Sumi region Ukraine news) कर रहे थे। हमले के तुरंत बाद यूनिट के कमांडर को निलंबित कर दिया गया है और एक आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उनके मिसाइल हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है, जिनमें 20 प्रशिक्षक भी शामिल (Ukrainian military casualties) हैं। हालांकि, यूक्रेनी पक्ष ने अब तक केवल 6 मौतों की पुष्टि की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के पुतिन से यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए फोन पर देर तक बात करना भी कोई काम न आया

हमले के बाद जांच और जवाबदेही की प्रक्रिया शुरू

राष्ट्रीय गार्ड ने जोर देकर कहा कि, "यह जांच प्रशिक्षण अभ्यास और सुरक्षा प्रबंधों से जुड़े उन सभी अधिकारियों की कानूनी जवाबदेही तय करेगी, जिन्होंने इस निर्णय में भाग लिया।" इसके साथ ही घटना की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ शेयर की गई है, और यह पहली बार नहीं है जब सैन्य प्रशिक्षण स्थलों पर लापरवाही की जांच की जा रही है।

सैन्य ठिकानों पर बार-बार निशाना बना रहा रूस

रूस के आक्रमण को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान मास्को की सेनाओं ने यूक्रेनी सैन्य शैक्षणिक संस्थानों और बाहरी सैन्य समारोहों को कई बार निशाना बनाया है।

हमले से ठीक पहले ड्रोन एक्टिविटी देखी गई थी

घटना से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि हमले से ठीक पहले ड्रोन एक्टिविटी देखी गई थी, जिससे आशंका है कि रूसी पक्ष ने पहले से टार्गेटिंग की योजना बनाई थी। साथ ही, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सैनिकों के प्रशिक्षण स्थल की लोकेशन सुरक्षा मानकों के अनुरूप गोपनीय नहीं रखी गई थी, जिससे दुश्मन को इसकी जानकारी मिलने की संभावना बढ़ गई।

घायलों को सुमी और खारकीव के मिलिट्री मेडिकल सेंटर्स में भर्ती कराया

एक अन्य अपडेट के अनुसार, घायलों को सुमी और खारकीव के मिलिट्री मेडिकल सेंटर्स में भर्ती कराया गया है, जहां तीन सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने घायल सैनिकों के परिवारों को तत्काल सहायता और परामर्श देने की व्यवस्था की है।

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने प्रशिक्षण स्थलों की सुरक्षा का आदेश दिया

इस हमले के बाद यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने सभी सक्रिय प्रशिक्षण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का आदेश दिया है। अगले कुछ दिनों में सैन्य मुख्यालय सभी यूनिट्स से स्थिति रिपोर्ट मांगेगा और संभावित लोकेशन लीक के स्रोत की डिजिटल जांच की जाएगी।

यह हमला सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक रणनीति का हिस्सा

विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है—जिसका उद्देश्य यूक्रेनी सैनिकों में असुरक्षा और अनिश्चितता पैदा करना है। इसके अलावा, रूस का यह कदम पश्चिमी सहयोगी देशों को यह दिखाने के लिए भी हो सकता है कि यूक्रेन में अब भी सुरक्षा खामियां मौजूद हैं।

यह हमला यूक्रेन की सैन्य तैयारियों और आंतरिक प्रबंधन पर सवाल

बहरहाल सुमी क्षेत्र में हुआ यह हमला यूक्रेन की सैन्य तैयारियों और आंतरिक प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है। जहां एक ओर यूक्रेनी सेना रूस के आक्रमण का बहादुरी से सामना कर रही है, वहीं आंतरिक लापरवाही और सुरक्षा खामियां उन्हें और अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं।

इनपुट के लिए क्रेडिट ; यह जानकारी हमें "स्ट्रैटेजिक डिफेंस ऑब्जर्वेटरी – यूक्रेन" के विश्लेषक अलेक्जेंडर मायरोश्निक से विशेष रूप से प्राप्त हुई है, जिन्होंने घटनास्थल पर मौजूद अफसरों से सीधे बात कर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की समीक्षा की।

Also Read
View All

अगली खबर