Sierra Leone Building Collapses: सिएरा लियोन में कुछ दिन पहले एक 7 मंजिला बिल्डिंग के भरभराकर गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़ गया है।
अफ्रीकी देश सिएरा लियोन (Sierra Leone) में सोमवार, 16 सितंबर को एक 7 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी। यह हादसा सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन (Freetown) में हुआ था। जानकारी के अनुसार लोकल समयानुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यह बिल्डिंग गिर गई। सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनडीएमए) ने इस घटना की पूरी जानकारी शेयर की थी। साथ ही यह भी बताया कि जो बिल्डिंग गिरी है, वो रेज़िडेंशियल तो थी ही, साथ ही उसका कमर्शियल उपयोग भी किया जाता था। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। लेकिन अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है।
अब तक 15 लोगों की मौत
सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने गुरुवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि 7 मंजिला बिल्डिंग के गिरने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे की वजह से कई लोग बिल्डिंग के मलबे के नीचे दब गए थे और मरने वालों का आंकड़ा इसी वजह से बढ़ गया है।
8 लोगों को बचाया
बचाव टीम ने इस हादसे का शिकार हुए 8 लोगों को गुरुवार तक बचा लिया है। सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने ही इस बारे में जानकारी दी। हालांकि बचाव टीम अभी भी बचाव कार्य में जुटी हुई है और काफी मलबा हटाया जा चुका है।
मामले की जांच शुरू
इस मामले की मामले की जांच शुरू हो गई है। एनडीएमए अधिकारी ने इस आपदा के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एनडीएमए के महानिदेशक ब्रिमा सेसे (Brima Sesay) ने इस हादसे के लिए अयोग्य ठेकेदारों और घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए एजेंसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी की।
यह भी पढ़ें- म्यांमार में बाढ़ से अब तक 293 लोगों की मौत