विदेश

सफेद कोट में शैतानः 299 बच्चों के साथ घिनौनी हरकत, अपनी पोती को भी नहीं छोड़ा, अपराधी सर्जन को 20 साल की जेल

स्कॉरनेक ने मार्च 2025 में अदालत में सभी अपराध कबूल किए थे, जिसमें अपनी पोती का यौन शोषण करने की बात भी स्वीकार की थी।

less than 1 minute read
May 30, 2025
स्कॉरनेक को 299 मरीजों के साथ यौन अपराधों के लिए अधिकतम 20 साल की जेल की सजा सुनाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांस के पूर्व सर्जन जोएल ले स्कॉरनेक को 299 मरीजों के साथ यौन अपराधों के लिए अधिकतम 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 74 वर्षीय स्कॉरनेक को 1989 से 2014 के बीच किए गए सिलसिलेवार अपराधों का दोषी पाया गया। स्कॉरनेक के पीड़ितों में 158 लड़के और 141 लड़कियां शामिल थे, जिनमें अधिकांश नाबालिग थे।

स्कॉरनेक ने मार्च 2025 में अदालत में सभी अपराध कबूल किए थे, जिसमें अपनी पोती का यौन शोषण करने की बात भी स्वीकार की थी। पहले 2020 में उसे अपनी भतीजी सहित चार बच्चों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में 15 साल की सजा सुनाई गई थी और तब से वह जेल में ही था।

मामले का खुलासा 2017 में हुआ जब एक बच्ची ने 'सफेद बालों वाले आदमी' की शिकायत की। जांच में बाल यौन शोषण की लाखों फाइलें और बच्चों के साथ कुकर्म की डिटेल से भरी नोटबुक बरामद हुईं। अदालत ने कहा कि स्कॉरनेक का कृत्य चिकित्सा जगत पर काला धब्बा है। अभियोजक ने उसे 'सफेद कोट में शैतान' कहा। यह मामला फ्रांस में बाल यौन अपराधों को लेकर सबसे जघन्य अपराधों में से एक माना गया है।

Published on:
30 May 2025 07:13 am
Also Read
View All

अगली खबर