स्कॉरनेक ने मार्च 2025 में अदालत में सभी अपराध कबूल किए थे, जिसमें अपनी पोती का यौन शोषण करने की बात भी स्वीकार की थी।
रांस के पूर्व सर्जन जोएल ले स्कॉरनेक को 299 मरीजों के साथ यौन अपराधों के लिए अधिकतम 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 74 वर्षीय स्कॉरनेक को 1989 से 2014 के बीच किए गए सिलसिलेवार अपराधों का दोषी पाया गया। स्कॉरनेक के पीड़ितों में 158 लड़के और 141 लड़कियां शामिल थे, जिनमें अधिकांश नाबालिग थे।
स्कॉरनेक ने मार्च 2025 में अदालत में सभी अपराध कबूल किए थे, जिसमें अपनी पोती का यौन शोषण करने की बात भी स्वीकार की थी। पहले 2020 में उसे अपनी भतीजी सहित चार बच्चों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में 15 साल की सजा सुनाई गई थी और तब से वह जेल में ही था।
मामले का खुलासा 2017 में हुआ जब एक बच्ची ने 'सफेद बालों वाले आदमी' की शिकायत की। जांच में बाल यौन शोषण की लाखों फाइलें और बच्चों के साथ कुकर्म की डिटेल से भरी नोटबुक बरामद हुईं। अदालत ने कहा कि स्कॉरनेक का कृत्य चिकित्सा जगत पर काला धब्बा है। अभियोजक ने उसे 'सफेद कोट में शैतान' कहा। यह मामला फ्रांस में बाल यौन अपराधों को लेकर सबसे जघन्य अपराधों में से एक माना गया है।