विदेश

Pakistan में हिंदुओं ने कैसे मनाई दीवाली, अब वीडियो आया सामने

Diwali in Pakistan: पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं ने दिवाली का त्यौहार कैसे मनाया, इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस दीवाली सेलिब्रेशन में मुस्लिम लोग भी शामिल हुए है।

2 min read
Diwali celebration in Pakistan Karachi Muslim Vloger Share Video

Diwali In Pakistan: भारत के बंटवारे के बाद जब पाकिस्तान बना तो कई हिंदू मुस्लिमों को पलायन हुआ। धर्म के अनुसार देश चुनने की आजादी के बावजूद कई हिंदू (Hindus) और मुसलमान अपने घरों को ना छोड़कर गैर धर्म के देशों के रह गए। कई हिंदू परिवार पाकिस्तान में रह गए तो कई मुस्लिम परिवार (Muslims) भारत में ही रहे। लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की दशा खराब होती चली गई। जबरन धर्म परिवर्तन, समुदाय का शोषण, उनकी सामुहिक हत्या ने हिंदू समुदाय के पाकिस्तान में अस्तित्व पर ही सवाल पैदा कर दिया। पाकिस्तान में अभी भी कई हिंदू परिवार बेहद मुश्किल से अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के कराची (Karachi) से हिंदू समुदाय के दीपावली मनाने का एक वीडियो सामने आया है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्या है वीडियो में?

कराची के इस वीडियो में हिंदू समुदाय को दीपावली मनाते देखा जा रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी व्लॉगर बिलाल हसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में बिलाल ने कराची में स्थित स्वामीनारायण मंदिर के पास दीपावली मना रहे लोगों को दिखाया है। पूरी गली में सजावट है। घर रोशनी से जगमना रहे हैं। बच्चे और बड़े पटाखे छुडा़ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बिलाल भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए हैं। मुस्लिम होते हुए भी वे इस जश्न में शामिल हुए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिलाल ने दीपावली के मिठाइयों के आदान-प्रदान का रिवाज़ भी फॉलो किया है। हिंदु समुदाय ने बिलाल को मिठाई भी दी तो बिलाल ने उन्हें पैसे का लिफाफा भी दिया।

सोशल मीडिया पर भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी

बिलाल के इस वीडियो पर यूजर्स अब तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई मुस्लिम यूजर इस पर भड़क भी रहे हैं। इस मुस्लिम यूजर ने लिखा कि लोगों में खुशियों में खुश होना, ये है सौ फीसदी वाली बात, तो एक हिंदू यूजर ने लिखा कि 25 में से अब सिर्फ एक प्रतिशत हिंदू..क्यों?, एक और मुस्लिम यूजर ने लिखा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, एक मुस्लिम यूजर ने लिखा कि मूर्ति पूजा और दूसरे धर्म के ईश्वर की पूजा एक मुस्लिम कर रहा है ये देखकर काफी निराशा हुई।

Also Read
View All

अगली खबर