विदेश

अमेरिका में फिर से ‘ट्रंप सरकार’…बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, जानिए बड़ी बातें  

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्टोरल वोट्स में जीत के बाद पहली बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया। उन्होंने फ्लोरिडा में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकावासियों को धन्यवाद दिया।

2 min read

Donald Trump: अमेरिका में अब फिर से ट्रंप सरकार बनेगी। रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्टोरल वोट के 270 के बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कमला हैरिस (Kamala Harris) दोपहर डेढ़ बजे तक 226 वोटों पर ही बनीं रहीं, इधर ट्रंप 277 पर पहुंच गए। जैसे ही अमेरिकन मीडिया ने ट्रंप के बहुमत पार करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ऐलान किया वैसे ही अमेरिका सहित पूरी दुनिया में ट्रंप समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वोटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2024) के रूझान बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा (Florida) में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अमेरिका की जनता को इस शानदार जीत के लिए धन्यवाद दिया।

संबोधन की क्या रहीं बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के इस बड़े कार्यक्रम में अमेरिकावासियों से बड़े-बड़े वादे किए। उन्होंने इस जीत को अमेरिका की जनता, अमेरिका के हर नागरिक की जीत बताया। उन्होंने इस जीत के लिए अमेरिका वासियों धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि मेरी हर सांस अमेरिका के लिए है। मैं आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट से साथ मिला। वहां के लोगों को हमें प्यार मिला। ये अमेरिकावासियों की जीत है। अगले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीनेट में जो जीत हुई है वो अविश्वनीय है। अमेरिका में पहली बार ऐतिहासिक बदलाव आया है। ये अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है। ट्रंप ने अपनी जीत के लिए पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि सीनेट पर हमारा कंट्रोल वापस हुआ हमारे लिए इतना ज्यादा समर्थन… आज से पहले ऐसा नजारा मैंने नहीं देखा है। ट्रंप ने कहा कि हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। हम देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। 

कमला हैरिस को भी दी बधाई 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कमला हैरिस को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स के प्रदर्शन के लिए वो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई देते हैं।  बता दें कि कमला हैरिस ट्रंप से काफी पिछड़ गई हैं। दोपहर डेढ़ बजे (भारतीय समय) तक ट्रंप के 277 इलेक्टोरल वोट्स के मुकाबले हैरिस के पास सिर्फ 226 वोट ही रहे।  

एलन मस्क की जमकर तारीफ की 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थक और टेस्ला CEO एलन मस्क की भी अपने भाषण में जमकर तारीफ की। एलन मस्क का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें भी इस जीत की बधाई दी। साथ ही उनके चुनाव अभियान में दिए योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। 

Also Read
View All

अगली खबर