Donald Trump ने रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। ट्रंप और एलन मस्क ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से करीब 25 मिनट तक फोन पर बात की।
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप(Donald Trump) के पदग्रहण करने में अभी करीब दो महीने का समय बाकी है लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) रोकने की दिशा में उन्होंने पहल कर दी है। इस युद्ध में अमेरिकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के कट्टर आलोचक रहे ट्रंप और उनकी चुनावी जीत के हीरो और चर्चित उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के साथ पिछले दिनों करीब 25 मिनट तक फोन पर बात की है। उसके बाद ट्रंप और जेलेंस्की (Donald Trump-Zelenskyy Meeting) के बीच मुलाकात की तैयारी तेज हो गई है। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने शुक्रवार को कीव में यूरोपीय संघ के चीफ डिप्लोमेट जोसेफ बोरेल के साथ एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन लांजा ने एक मीडिया चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप रूस के कब्जे वाले इलाके यूक्रेन को लौटाने की बजाय वहां शांति बहाली पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि जेलेंस्की यह कहते रहे हैं कि शांति तभी होगी जब क्रीमिया वापस आ जाएगा। इसका जिक्र करते हुए लांजा ने कहा कि यूक्रेन को समझ लेना चाहिए कि 'क्रीमिया अब जा चुका है।'
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप इस मुद्दे पर ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई यूरोपीय देशों के नेताओं से बात कर चुके हैं। यह माना जा रहा है कि ट्रंप का कथित शांति प्रस्ताव रूस के अनुकूल है इसलिए अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या यूक्रेन इसके लिए तैयार होगा। लेकिन यह भी सच है कि अमेरिका की मदद के बगैर युद्ध में यूक्रेन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा। ट्रंप अपने चुनाव अभियान में वित्तीय मदद बंद करने की बात कह चुके हैं।
ट्रंप के चुने जाने के बाद की स्थिति पर विचार के लिए बुलाई गई यूरोप के नेताओं ने बैठक में अमेरिकी मदद के बिना यूक्रेन की सहायता जारी रखने पर मतभेद भी सामने आए। पूछा गया कि क्या अमेरिकी सहायता के बगैर यूक्रेन की मदद जारी रखी जा सकती है? कई नेताओं ने इस पर संदेह प्रकट किया कि युद्ध में यूक्रेन को विजेता बनाया जा सकता है। हालांकि, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रूसी आक्रामकता का जवाब देने के लिए वैसे ही संयुक्त प्रयास पर जोर दिया जैसा कोरोना महामारी के दौरान किया गया था।
इधर, शांति प्रयासों की चर्चा के बीच यूक्रेन ने रूस की राजधानी मास्को पर रविवार को जोरदार ड्रोन हमला किया। इसके कारण रूस को तीन हवाईअड्डों पर विमान का परिचालन रोकना पड़ा और करीब 36 उड़ानों के मार्ग बदले गए। हालांकि, हमले में बड़े नुकसान की खबर नहीं है। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के अनुसार डोमोडेडोवो रामेन्सकोये और कोलोम्ना क्षेत्रों में करीब 34 ड्रोन मार गिराए गए हैं। समझा जाता है कि संभावित शांति वार्ता में अपना पक्ष मजबूत करने की मंशा से यूक्रेन ने हमले तेज कर दिए हैं।