विदेश

Trump Tariff: ट्रंप ने चीन पर फिर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, बढ़ाकर किया 245%

Trump's Tariff Bomb: अमेरिका और चीन के बीच ‘टैरिफ वॉर’ में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही चीन पर टैरिफ को बढाकर 145% किया था। अब ट्रंप ने एक बार फिर इसे बढाकर चीन पर बड़ा 'टैरिफ बम' फोड़ दिया है।

2 min read
Apr 16, 2025
Donald Trump drops massive Tariff Bomb on China

अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) के बीच ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) में समय-समय पर नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच टैरिफ की यह जंग भी काफी गंभीर हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) समेत 75 देशों को इस टैरिफ से राहत देते हुए इस पर 90 दिन की रोक लगाते हुए सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ ही लागू किया है, पर चीन को कोई राहत नहीं दी। ट्रंप ने चीन पर ही सबसे पहले टैरिफ लगाया था और समय के साथ ही इसमें इजाफा करने से भी पीछे नहीं हट रहे। ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% किया था। अब एक बार फिर ट्रंप ने चीन को बड़ा झटका दे दिया है।

ये भी पढ़ें

अमेरिका से ‘टैरिफ वॉर’ के बीच भारत से दोस्ती बढ़ा रहा चीन!

ट्रंप ने फिर फोड़ा चीन पर 'टैरिफ बम'

ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर 'टैरिफ बम' फोड़ दिया है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 245% तक करने का फैसला लिया है। व्हाइट हाउस (White House) ने इसकी पुष्टि की है।

अमेरिका के खिलाफ चीन की कार्रवाई का नतीजा

चीन के अपनी एयरलाइन्स को बोइंग जेट्स खरीदने से इनकार करने के बाद अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाने के फैसला लिया है। ट्रंप के इस कदम में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ना तय है। चीन लगातार अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रहा है। व्हाइट हाउस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अमेरिका के खिलाफ चीन की कार्रवाई के कारण ही टैरिफ को बढ़ाकर 245% किया गया है।

सभी वस्तुओं पर लागू नहीं होगा यह टैरिफ

ट्रंप के 245% टैरिफ को लेकर कई लोगों को कन्फ्यूज़न हो सकती है। क्या यह टैरिफ सभी चीज़ों पर लागू होगा? जवाब है..नहीं। ट्रंप का चीन पर लगाया 245% टैरिफ चीन की सभी वस्तुओं पर नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होगा।

यह भी पढ़ें- Weather Update: भारत के पड़ोस में गर्मी का तांडव! 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

ये भी पढ़ें

Weather Update: भारत के पड़ोस में गर्मी का तांडव! 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Also Read
View All

अगली खबर