7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: भारत के पड़ोस में गर्मी का तांडव! 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Heatwave In Pakistan: पाकिस्तान में हीटवेव का असर अभी से ही शुरू हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी बीच देश के मौसम विभाग ने डरा देने वाली चेतावनी दी है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 16, 2025

Heatwave

Heatwave

भारत (India) के कई राज्यों में इस समय गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि गर्मी का यह कहर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि भारत के पड़ोसी देश में भी देखने को मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) की। पाकिस्तान के कई प्रांत इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, जिससे लोगों के हाल बेहाल हैं। गर्मी ने पाकिस्तान की जनता को परेशान कर दिया है। समय से पहले ही देश में हीटवेव (Heatwave) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पाकिस्तान में भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच मौसम विभाग ने मौसम के अपडेट (Weather Update) से जुड़ी ऐसी चेतावनी दी है जिससे लोगों की चिंता और बढ़ सकती है। पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 8 डिग्री ज़्यादा हो सकता है। ऐसे में तापमान 49-50 डिग्री तक पहुंच सकता है।



यह भी पढ़ें- बाबा वेंगा की स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए डरावनी भविष्यवाणी

घातक हो सकती है गर्मी!

50 डिग्री तापमान काफी घातक साबित हो सकता है। इससे हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसे खतरे तो होते ही हैं, पर डॉक्टरों के अनुसार इतनी ज़्यादा गर्मी से इंसानों के फेफड़े और किडनी फेल होने का जोखिम भी रहता है। हार्ट पर भी ज़्यादा गर्मी का बुरा असर पड़ सकता है। तापमान अगर ज़्यादा हो जाए, तो ब्रेन डैमेज का भी खतरा रहता है।

बिजली कटौती ने भी बढ़ाई परेशानी

पाकिस्तान में हीटवेव ने तो लोगों को परेशान कर ही रखा है, कई हिस्सों में घंटों-घंटों तक बिजली की कटौती भी देखने को मिल रही है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। तपती गर्मी में बिजली कटौती से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं और दिन काटना भी एक चुनौती जैसा हो गया है।


यह भी पढ़ें- Trending Quiz: 14 देशों से गुज़रती है दुनिया की सबसे लंबी सड़क, क्या आपको पता है नाम?