7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trending Quiz: 14 देशों से गुज़रती है दुनिया की सबसे लंबी सड़क, क्या आपको पता है नाम?

Longest Road In World: क्या आपको दुनिया की सबसे लंबी सड़क का नाम पता है? अगर नहीं, तो आइए हम बताते हैं आपको इसका जवाब।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 15, 2025

World's longest road

World's longest road

ट्रेंडिंग क्विज़ (Trending Quiz), जो जनरल नॉलेज (General Knowledge) यानी कि सामान्य ज्ञान से संबंधित होती है, इंटरनेट पर काफी पसंद की जाती है। ऐसी क्विज़ से न सिर्फ ज्ञान बढ़ता है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मदद मिलती है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इतना ही नहीं, इंटरनेट पर भी ऐसी क्विज़ अक्सर ही देखने को भी मिलती हैं, जिससे तरह-तरह के रोचक विषयों के बारे में लोगों को पता चलता है। ऐसा ही एक विषय है 'दुनिया की सबसे लंबी सड़क' (Longest Road In World), जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते। आइए इस बारे में जानते हैं।

◙ दुनिया की सबसे लंबी सड़क का क्या है नाम?

दुनिया की सबसे लंबी सड़क का नाम पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway) है।

◙ कहाँ है दुनिया की सबसे लंबी सड़क?

पैन-अमेरिकन हाईवे, जो दुनिया की सबसे लंबी सड़क है, अमेरिका (United States Of America) के अलास्का (Alaska) राज्य की प्रुधो खाड़ी (Prudhoe Bay) से लेकर अर्जेंटीना (Argentina) के उशुआइया (Ushuaia) तक फैली हुई है।


कितने देशों से होकर गुज़रता है यह हाईवे?

यह हाईवे कुल 14 देशों से होकर गुज़रता है, जिनमें अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना शामिल हैं।

कितना लंबा है पैन-अमेरिकन हाईवे?

पैन-अमेरिकन हाईवे 30 हज़ार किलोमीटर (करीब 18,641 मील) लंबा है।



यह भी पढ़ें- माँ ने बच्चियों से छीना आईपैड तो पुलिस ने किया गिरफ्तार