Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच अभी तक सीज़फायर पर सहमति नहीं बनी है। ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमास पर गुस्सा फूट पड़ा है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 से चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर इज़रायली सेना लगातार हमले कर रही है और हर दिन कई फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद भी दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर नहीं हो रहा है। मध्यस्थ भी काफी समय से इस युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युद्ध रुक नहीं रहा है। अब सुनने में आ रहा है कि हमास ने अमेरिका (United States Of America) समर्थित शांति प्रस्ताव भी ठुकरा दिया है। हमास के इस फैसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का गुस्सा अब हमास पर फूट पड़ा है। शुक्रवार को इस बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "हमास ने शांति प्रस्ताव के लिए वार्ता को ठुकराकर साफ कर दिया कि वो समझौता नहीं चाहते। मुझे लगता है वो मरना चाहते हैं।”
ट्रंप ने हमास से नाराज़गी जताते हुए इज़रायल को गाज़ा में सैन्य कार्रवाई तेज़ करने की खुली छूट दी। ट्रंप ने कहा, "अब गाज़ा में निर्णायक लड़ाई का समय आ चुका है। इज़रायल को अब गाज़ा में हमास का खात्मा करना होगा। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को हमास का सफाया करने के लिए और कठोर कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए।