Trump Vs. Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच शुरू हुई तकरार अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसी बीच अब मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधा है।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और बिज़नेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) कुछ महीने पहले तक काफी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अब दोनों की दोस्ती में तकरार आ गई है। इसकी वजह है ट्रंप का महत्वकांक्षी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’, जो अब अमेरिका में आधिकारिक कानून बन चुका है। मस्क शुरू से ही इस बिल के खिलाफ रहे हैं और उनका मानना है कि इससे अमेरिका पर क़र्ज़ बढ़ जाएगा और देश में मंदी आ जाएगी। अब जब यह बिल आधिकरिक रूप से अमेरिका में कानून का दर्जा प्राप्त कर चुका है, तो मस्क इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ के कानून बनने से पहले जब यह मुद्दा छिड़ा था, तब मस्क ने सोशल मीडिया पर लोगों से सवाल पूछा कि क्या अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है? एक ऐसी पार्टी जो मध्यवर्ग में 80% लोंगों का प्रतिनिधित्व करे? ट्रंप के इस पोल पर करीब 56 लाख लोगों ने वोट दिया, जिनमें से 80.4% यानी कि करीब 44 लाख लोगों ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात को समर्थन दिया था। इसके बाद मस्क ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर फिर से ऐसा ही सवाल पूछा था, जिस पर करीब 12.4 लाख लोगों ने वोट दिया था, जिनमें से 65.4% यानी कि करीब 8.16 लाख लोगों ने मस्क के आइडिए को समर्थन दिया था। अब मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है और इसे 'अमेरिका पार्टी' (America Party) का नाम दिया है।
मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने के ऐलान पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। ट्रंप ने कहा कि मस्क पटरी से उतर गए हैं और पूरी तरह से बेकाबू ट्रेन की तरह हो गए हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें मस्क के ऐसा करने पर दुःख हो रहा है।
गौरतलब है कि मस्क खुद अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते। इसकी वजह है कि उनका जन्म अमेरिका में नहीं हुआ। हालांकि वह चुनाव में किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए अपनी पार्टी के किसी अमेरिकी उम्मीदवार को समर्थन देते हुए उसे व्हाइट हाउस (White House) तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं। मस्क ने ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने में भी अहम भूमिका निभाई है।