विदेश

नरेंद्र मोदी बड़े चालाक हैं- टैरिफ़ वॉर के बीच बोले डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं।

2 min read
Mar 29, 2025

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वे अच्छे मित्र हैं और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ पर बातचीत सफल होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता सकारात्मक परिणाम देगी।

मोदी बहुत होशियार है- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक है... वे बहुत चालाक हैं।

‘हमारी बातचीत अच्छी रही’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत चालाक व्यक्ति है और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत बढ़िया रहेगा।

पहले भी कर चुके हैं पीएम मोदी की तारीफ

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का तारीफ की हो। इससे पहले भी पीएम मोदी की ट्रंप तारीफ कर चुके है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान भी ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता और खुद को बेहतर वार्ताकार बताया था।

पीएम मोदी ने भी की थी ट्रंप की तारीफ

इस हफ्ते के शुरुआत में पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल में 'हाउडी मोदी' रैली के दौरान हुई एक यादगार घटना का ज़िक्र किया था। ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को नजर अंदाज करते हुए पीएम मोदी के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया था।

ट्रंप ने साहस का परिचय दिया-मोदी

पीएम मोदी ने कहा था कि मैं उनके साहस और मुझ पर उनके भरोसे से अभिभूत हूं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने अभियान के दौरान उन पर हुए हत्या के प्रयास के बाद भी साहस का परिचय दिया था।

Published on:
29 Mar 2025 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर