Trump's Big Statement: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और चीन की पार्टनरशिप को लेकर एक बड़ी बात कही है।
अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी, 2025 को देश के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप अपने चिर परिचित अंदाज़ में आ गए हैं और खुलकर हर विषय पर बोल रहे हैं। ट्रंप अमेरिका और चीन (China) के संबंधों पर बोलने से भी नहीं कतरा रहे। हाल ही में ट्रंप ने दोनों देशों की पार्टनरशिप को लेकर एक बड़ी बात कह दी।
ट्रंप ने दोनों देशों की पार्टनरशिप को लेकर कहा, "अमेरिका और चीन साथ मिलकर दुनिया की सभी मुश्किलें हल कर सकते हैं।" ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की भी तारीफ की। ट्रंप ने कहा, "जिनपिंग कमाल के व्यक्ति हैं। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मीडिया को यह बात पसंद नहीं आती है, लेकिन वह एक कमाल के व्यक्ति हैं।"