American Air Strike On Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक का वीडियो शेयर किया।
इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) की वजह से यमन (Yemen) के हूती विद्रोही (Houthis) इज़रायल के खिलाफ हो गए और यह साफ कर दिया कि वो इज़रायल के समर्थकों के भी खिलाफ हैं। हमास के खिलाफ इस युद्ध में अमेरिका (United States Of America) शुरू से ही इज़रायल का समर्थक रहा है और ऐसे में हूती विद्रोहियों और अमेरिका के बीच भी तनाव बढ़ गया। इस वजह से पिछले कुछ महीनों में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अमेरिका, इज़रायल और यूके (UK) की कई शिप्स को अपना निशाना बनाया है। इससे इन देशों को नुकसान भी हुआ है और समय-समय पर अमेरिका ने भी इज़रायल और यूके के साथ मिलकर हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक दिखाई गई है। यह वीडियो ड्रोन/फाइटर जेट से लिया गया है और इसमें साफ देखा जा सकता है कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक से हूतियों का ठिकाना तबाह हो गया। वीडियो शेयर करते हुए ट्रंप ने लिखा, "ये हूती एक हमले के निर्देश के लिए एक जगह पर इकठ्ठा हुए थे। ऊप्स, अब ये हूती कोई हमला नहीं कर पाएंगे। वो फिर फिर कभी हमारी शिप्स पर हमला करके उन्हें नहीं डुबोएंगे।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का इस एयरस्ट्राइक का वीडियो शेयर करना इस ओर इशारा करता है कि अमेरिका की तरफ से हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर यह हवाई हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था। अमेरिका के इस कदम को लोग इस बात से भी जोड़कर देख रहे हैं कि पिछले कुछ समय में बढ़े अमेरिका-ईरान तनाव की स्थिति में अमेरिका ने ईरान (Iran) पर दबाव बनाने के लिए और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए ऐसा किया।
यह भी पढ़ें- Myanmar Earthquake: भूकंप में अब तक 3,000 से ज़्यादा की मौत, सैकड़ों लापता लोगों की तलाश जारी