USA-Canda Border: अमरीका और कनाडा आपस में 9 हजार किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। ट्रंप के चुनाव जीतने के साथ यह डर पैदा हो गया कि अमरीका से बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी ना घुस आएं।
USA-Canada Border :अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप(Donald trump ) की जीत से कनाडा की टेंशन बढ़ गई है। वहां हाई अलर्ट घोषित किया गया है। दरअसल, ट्रंप के जीत साथ ही अमरीका से बड़ी संख्या में अवैध रूप से प्रवासियों के कनाडा में घुसने का डर बना हुआ है। कनाडाई अधिकारियों ने अमरीका बॉर्डर पर निगरानी संखत कर दी है। घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। तकरीबन 9 हजार किलोमीटर में फैले अमरीकी-कनाडा सीमा (US-Canada Border) पर कैमरे, सेंसर और ड्रोन से नजर रखे जा रहे हैं। कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड भी इससे निपटने के लिए अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर रही हैं।
दरअसल, अमरीकी के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप अवैध प्रवासियों पर भारी हमलावर रहे हैं। उन्होंने अवैध प्रवासियों को ‘देश के खून में जहर घोलने’ वाला बताया है। उन्होंने वादा किया था कि जीत के बाद अमरीका के इतिहास में सबसे बड़ा सामूहिक निर्वासन कार्यक्रम चलाया जाएगा। उनके पहले कार्यकाल (2017 से 2021) में भी 10 हजार से ज्यादा अवैध प्रवासी कनाडा भागने को मजबूर हुए थे। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कनाडा में एक बार फिर बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी अमरीका से घुस सकते हैं।
यह भी पढ़ें - 36 साल की महिला ने अब तक 3.50 लाख बच्चों को पिलाया अपना दूध, Breast Milk दान करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा