Earthquake: बांग्लादेश में आए इस भूकंप के झटके भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती भारतीय राज्यों तक महसूस किए गए।
Earthquake: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके झटके भारत तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की दी जानकारी के मुताबिक ये भूकंप (Earthquake in Bangladesh) आधी रात 12 बजकर 13 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई।
बांग्लादेश में आए इस भूकंप से भारत के सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा में (Earthquake in India) भी झटके महसूस किए गए। इसके अलावा बेहद हल्के झटके पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए।
बता दें कि वैज्ञानिकों ने जापान में 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है, तभी से रिंग ऑफ फायर रेेंज के देश भी सचेत हो गए हैं। बता दें कि रिंग ऑफ फायर भूकंप संवेदनशील इलाकों को कहते हैं। इन देशों में जापान, इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ग्वाटेमाला, चीन, चिली और रूस और हिमालयी क्षेत्र आता है।