Earthquake In Russia: रूस में एक बार फिर भूकंप से धरती कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 रही।
रूस (Russia) में जुलाई में 8.8 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) ने आसपास के कई देशों में सुनामी का खतरा पैदा कर दिया था। रूस, जापान और अमेरिका में तो कोस्टल इलाकों में सुनामी आई भी थी। अब एक बार फिर भूकंप से रूस की धरती कांप उठी है। आज, शनिवार, 13 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 07 मिनट पर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की ((Petropavlovsk-Kamchatsky) से 111 किलोमीटर ईस्ट कोस्ट में यह भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 रही। भूकंप की गहराई 39.5 किलोमीटर रही और रूस की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
इस भूकंप के बाद सुनामी के खतरे की आशंका जताई जा रही थी। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम (Pacific Tsunami Warning System) ने तो सुनामी का अलर्ट भी जारी किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही यह जानकारी दी कि सुनामी का खतरा अब टल गया है।
भूकंप की वजह से फिलहाल किसी के हताहत होने या और कोई नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप की तीव्रता तेज़ होने की वजह से इसका झटका प्रभावित क्षेत्र के आसपास के इलाकों में भी महसूस किया। कई लोग तो डरकर अपने घरों से भाग निकले।