
Sergio Gor (Photo - Video Screenshot from ANI)
भारत (India) और अमेरिका (United States Of America) के संबंधों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 'टैरिफ वॉर' और धमकियों से खटास पड़ गई है। हालांकि भारत, ट्रंप के दबाव के आगे झुका नहीं। ऐसे में अब ट्रंप के सुर बदल गए हैं। वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपना दोस्त बता रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों हमेशा दोस्त रहेंगे और दोनों महान देशों के बीच जल्द ही ट्रेड डील भी होगी। इसे ट्रंप की तरफ से डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच अब ट्रंप के एक करीबी अधिकारी ने भारत-अमेरिका संबंधों पर बड़ा बयान दिया है।
सर्जियो गोर (Sergio Gor), जिन्हें ट्रंप का करीबी माना जाता है औरअमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें भारत के लिए अगला अमेरिकी राजदूत चुना है ने हाल ही में दोनों देशों के संबंधों के बारे में बड़ा बयान दिया। गोर ने कहा, "भारत में अमेरिका के करीब लाना और चीन से दूर करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।"
गोर ने आगे कहा, "भारत और अमेरिका के बीच अभी कुछ अड़चनें आ रही हैं, लेकिन हम उन अड़चनों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत सरकार और भारतीय लोगों के साथ हमारे संबंध कई दशकों पुराने हैं और हमारे संबंध, चीन के साथ उनके संबंधों की तुलना में काफी ज़्यादा अच्छे और मज़बूत हैं। चीन का विस्तारवाद सिर्फ भारत के साथ बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में है। हमारे दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है। हम चाहते हैं कि भारतीय मार्केट हमारे कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पादों और एलएनजी के लिए खुले। भारत का मध्यम वर्ग पूरे अमेरिका से बड़ा है और उन्हें अमेरिकी उत्पादों से फायदा होगा।"
Updated on:
12 Sept 2025 10:33 am
Published on:
12 Sept 2025 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
