विदेश

वालिस और फ्यूचूना में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, कांप उठी धरती

Earthquake in Wallis and Futuna: दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज वालिस और फ्यूचूना में भूकंप आया है।

2 min read

दुनियाभर में भूकंप (Earthquake) के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं हर दिन ही एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। आज, गुरुवार, 12 दिसंबर को आए भूकंपों में वालिस और फ्यूचूना (Wallis and Futuna) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 रही। यह भूकंप वालिस और फ्यूचूना में एलो (Alo) से 100 किलोमीटर साउथ में आया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वालिस और फ्यूचूना ओशेनिया (Oceania) में फ्रेंच आइलैंड टेरिटॉरी है। भारतीय समयानुसार वालिस और फ्यूचूना में आज सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी की।

कितनी रही भूकंप की गहराई?

जानकारी के अनुसार वालिस और फ्यूचूना में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।


कांप उठी धरती

वालिस और फ्यूचूना में आज आए इस भूकंप से धरती कांप उठी। भूकंप का झटका क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया, जिससे लोग भी चिंतित हो गए। हालांकि भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- इस देश में घट रही जनसंख्या, बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी

भूकंप के मामलों में बढोत्तरी है गंभीर विषय

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में बढोत्तरी गंभीर विषय है।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, करेंसी नोटों से हटेगी राष्ट्रपिता की तस्वीर

Also Read
View All

अगली खबर