
Currency notes in Bangladesh
बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के जाने के बाद से ही हालात काफी बदल गए हैं। शेख हसीना के जाने के बाद से ही हिंदुओं पर अत्याचाओं का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के बांग्लादेश का अंतरिम लीडर बनने के बाद भी हालात सुधरने की जगह और बिगड़ गए। बांग्लादेश में न सिर्फ हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, बल्कि शेख हसीना और उनकी पार्टी से जुड़े लोगों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं, शेख हसीना के स्वर्गीय पिता और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहलाने वाले और देश के संस्थापक सदस्यों में से एक शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) का भी समय-समय पर अपमान किया जाता है। अब रहमान के अपमान में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
बांग्लादेश में करेंसी (टका) नोटों पर शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर है। हालांकि अब ज़्यादा समय तक ऐसा नहीं रहने वाला, क्योंकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश के करेंसी नोटों (Currency Notes) से रहमान की तस्वीर हटाने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने देश के लिए नए करेंसी नोटों की छपाई शुरू कर दी है। इसके तहत 20, 100, 500 और 1000 टका के नोट छापे जा रहे हैं। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि बांग्लादेश के नए करेंसी नोटों पर किसकी तस्वीर होगी।
यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश
Updated on:
06 Dec 2024 05:29 pm
Published on:
06 Dec 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
