विदेश

अमेरिका चुनाव के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त पर एलन मस्क का बड़ा बयान, बोले- गेम, सेट… 

US Presidential Elections 2024: टेस्ला CEO एलन मस्क का ये बयान तब आया है जब डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोट्स को जीेतते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Elon Musk and Donald Trump (Photo-X)

US Presidential Elections 2024: टेस्ला CEO और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के दौरान एक बड़ा बयान दे दिय़ा है। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सत्ता में वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा "गेम, सेट और मैच"। अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने ये बयान दिया। टेस्ला के CEO और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी पर भरोसा जताया है, क्योंकि शुरुआती अनुमानों में पूर्व राष्ट्रपति को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से आगे दिखाया गया है।

ट्रंप समर्थक है एलन मस्क

गौरतलब है कि मस्क ने कई बार खुले मंचों से डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी को लेकर ट्रम्प की राजनीतिक कार्रवाई समिति को 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक एक्स-स्पेस की मेजबानी भी की और उनके कुछ अभियान रैलियों में मस्क ट्रंप के समर्थन में प्रचार करते दिखाई दिए।

चुनाव जीते ट्रंप तो सलाहकार बन सकते हैं मस्क

टेस्ला के CEO मस्क ने ट्रम्प के संकेत दिए जाने के बाद भी सेवा करने की इच्छा व्यक्त की थी कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ये अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो वे कैबिनेट की भूमिका या सलाहकार पद के लिए विचार करेंगे।

किसके पक्ष में जा रहे नतीजे

बता दें कि फिलहाल के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं, साढ़े 11 बजे तक के रूझानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 246 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस को 210 वोट मिले हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत है, जिसे ट्रंप आसानी से पाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर